निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, सिठमरा मंडल, कानपुर देहात
Akhilesh singh

“अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार”
Upcoming Events

डा० रामशंकर कठेरिया द्वारा क्षेत्र के विकास को समर्पित हाई मास्क लाइटें
माननीय सांसद डा० रामशंकर कठेरिया द्वारा क्षेत्र के विकास को समर्पित हाई मास्क लाइटें बड़े भाई साहब श्री सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, श्री अरविन्द कठेरिया, श्री कपिल शुक्ला के सुझाव पर मेरे कार्यकाल में दी गई थीं ! माननीय सांसद जी को सहर्ष धन्यवाद ! बहुत बहुत आभार ! जय भाजपा तय भाजपा !
हाई मास्क लाइटें क्रमशः सिठमरा,अमौली ठाकुरान, सरकौडा, मराहना,कमालपुर, रसवल, खजुर्रा, सरदारपुर, जुरिया, बचीत जसू, बनीपारा महराज, खानपुर चैन, बचीत पुरवा, बनीपारा जिनई, बनीपारा डगरहा, नोनारीबुजुर्ग, बहिरीउमरी आदि ग्राम सभाओं में माननीय सांसद इटावा डॉ राम शंकर कठेरिया जी द्वारा विकास हेतु लगवाई है ! बाकी सभी गांवों में भी लगेंगी !

राज्य मंत्री श्री अजीत सिंह पाल औपचारिक मुलाकात
राज्य मंत्री श्री अजीत सिंह पाल के आवास मानपुर सिकंदरा पहुंचकर मित्रों सहित औपचारिक मुलाकात हुई, जयश्रीराम !
पुलवामा शहीद श्याम बाबू के रैगवां नोनारी बुजुर्ग स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीद परिजनों से मुलाकात कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की !
नागरिकता संशोधन अधिनियम १९ के समर्थन में जनसंपर्क
सिठमरा मंडल में ८ वें दिन के चल रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम १९ के समर्थन में जनसंपर्क व ८८६६२८८६६२ पर मिस्ड काल करवाने के अभियान को गति देने के लिए मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, श्री राम जी मिश्रा जी व गोपाल सैनी जी के साथ रमेश चन्द्र कोरी, सुनील भदौरिया, सत्येंद्र पाठक, निखिल सिंह, राधामोहन तिवारी, शत्रुघन सिंह, दुर्गेश दुबे, संजय राजपूत, राजेन्द्र तिवारी, राज कुमार कुशवाहा, नितिन सिंह, अरुण भदौरिया, अभिशेष चौबे, घनश्याम कुशवाहा आदि के सहयोग से बनीपारा महराज, बचीत जसू,सिंह पुर, अकारु, नोनारी सेक्टरों में अभियान में भाग लिया और पत्रक जमा किये।



